You are currently viewing मजीठिया की जमानत पर होगा आज फैसला जेल में गुजरी अकाली नेता की रात; संगरूर से पटियाला शिफ्ट किया गया; सिद्धू के खिलाफ लड़ा चुनाव

मजीठिया की जमानत पर होगा आज फैसला जेल में गुजरी अकाली नेता की रात; संगरूर से पटियाला शिफ्ट किया गया; सिद्धू के खिलाफ लड़ा चुनाव

मान्यवर  ड्रग्स केस में फंसे दिग्गज अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत पर आज फैसला होगा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने उनकी रेगुलर बेल याचिका स्वीकार कर सुनवाई शुक्रवार के लिए तय कर दी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मजीठिया ने गुरूवार को मोहाली कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने उनकी कस्टडी मांगी। हालांकि कोर्ट ने परिसर में ही पूछताछ के लिए एक घंटे का वक्त दिया। इसके बाद उन्हें 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मजीठिया को कोर्ट ने संगरूर जेल भेजने का ऑर्डर दिया था। वहां कोरोना की वजह से उन्हें रात को ही पटियाला जेल शिफ्ट कर दिया गया। मजीठिया ने पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू के खिलाफ अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ा है।

ट्रायल कोर्ट और HC ने खारिज की थी जमानत, SC से मिली राहत
बिक्रम मजीठिया के खिलाफ कांग्रेस सरकार ने मोहाली क्राइम ब्रांच में ड्रग्स केस दर्ज किया था। उन पर इंटरनेशनल ड्रग तस्करों से साठगांठ के आरोप हैं। केस दर्ज होने के बाद उन्होंने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत लगाई थी, हालांकि यह खारिज हो गई। इसके बाद वह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चले गए। वहां कुछ दिन की अंतरिम राहत के बाद उनकी याचिका खारिज हो गई। फिर वह सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए 23 फरवरी तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।