मान्यवर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जालंधर आ रहे हैं। जालंधर में वह आम आदमी पार्टी के नॉर्थ, सेंट्रल और कैंट क्षेत्रों में जाकर प्रचार करेंगे। इस दौरान वह लोगों से रुबरू होने के लिए वह नुक्कड़ सभाएं भी करेंगे। साथ ही खुली गाड़ी में निकल कर रोड शो भी करेंगे।
जालंधर के भगत सिंह चौक से लेकर पटेल चौक तक वह दोपहर एक बजे पार्टी के प्रत्याशी दिनेश ढल्ले के हक में खुले वाहन में और पैदल चल कर प्रचार करेंगे। ढाई बजे वह जालंधर कैंट जाएंगे। वहां पार्टी प्रत्याशी पूर्व ओलिंपियन सुरिंदर सिंह सोढी के पक्ष में नागपाल मेडिकोज के पास नकुकड़ सभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद केजरीवाल फिर सेंट्रल हलके में आएंगे और साढ़े 3 बजे मोबाइल प्वाइंट के पास पार्टी प्रत्याशी रमन अरोड़ा द्वारा रखी गई नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद फिर से शाम के वक्त अरविंद केजरीवाल नॉर्थ हलके में जाएंगे और दिनेश ढल्ल के लिए प्रचार करेंगे।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल मतदान तक पंजाब में ही रहेंगे और अपने प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे। पिछले कल वह लुधियाना में थे। उन्होंने अपनी चुनाव प्रचार की यात्रा अमृतसर से शुरू की थी। फगवाड़ा में रोड़ शो निकाल कर आम आदमी पार्टी के हक में लोगों से वोट मांगे थे।