You are currently viewing जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके; पाकिस्तान में था केंद्र, वहां 5.7 रही तीव्रता

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके; पाकिस्तान में था केंद्र, वहां 5.7 रही तीव्रता

मान्यवर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। शनिवार की सुबह 9.49 बजे ये झटके महसूस किए गए। इधर, नोएडा और चंडीगढ़ में भी भूकंप के झटके आने के बाद लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, देश में अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है। इधर, पाकिस्तान में भी 5.7 तीव्रता के भूकंप की खबर है।

जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान बॉर्डर पर हिंदुकुश की पहाड़ियों के नजदीक था। हालांकि, पहले जानकारी यह आई थी कि पाकिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता 7.3 रही और इसका केंद्र इस्लामाबाद से करीब 189 किलोमीटर दूरी पर था। बाद में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर था।