You are currently viewing पी.सी.एम.एस डी सीनियर सैकेंडरी कालेजिएट स्कूल में लगाया गया कोविड – 19 टीकाकरण कैंप।

पी.सी.एम.एस डी सीनियर सैकेंडरी कालेजिएट स्कूल में लगाया गया कोविड – 19 टीकाकरण कैंप।

मान्यवर प्रेमचंद मारकंडा एस.डी. सीनियर सैकेंडरी कॉलेजिएट स्कूल में 03.02.2022 को कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाया गया।

जिसमें कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोंनो वैक्सीन लगभग 100 छात्राओं व अन्य लोगों को लगाई गई। यह कैंप एस.डी कॉलेज कैंपस मे सिविल हॉस्पिटल की डिस्पैंसरी के डॉ. सतजीत कौर और उनकी टीम दवारा लगाया गया।


इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज श्रीमती संगीता शर्मा तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे। कॉलेज की मैनेजिंग कमेटी तथा  प्राचार्य डा. पूजा पराशर ने स्कूल व कॉलेज की छात्राओं व स्टाफ के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए आयोजित इस कैंप की श्लाघा की।