बयूरो अब जानिए आगे की कहानी दरअसल लल्लू बॉबी चपरासी के पद पर सरकारी कार्यालय मैं कार्यरत हुआ जैसा कि होता है सरकारी बाबू अपने चपरासी को कुत्तों से ज्यादा नहीं समझते और रखवाली के लिए उन्हें चाबी भी दे देते हैं लल्लू बॉबी ने इसका पूरा फायदा उठाया और अपने अफसरों को लड़कियां सप्लाई करने लगा इसी चक्कर में उसकी तीन चार दफा तरक्की भी हो गई मतलब वह भी भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त था कि उसने देखा ही नहीं उसका करेक्टर खत्म हो गया है
यही नहीं उसने एक आइसक्रीम की रेड़ी लगाने वाले अपने दोस्त को भी शामिल कर लिया और भ्रष्टाचार की कमाई से अभी लिए गाड़ी और घर खरीद लिया अब सोचने की बात यह है कि एक कमरे में किराए पर रहने वाला परिवार नौकरी करके कैसे यहां तक पहुंचा. यही रहे लल्लू बॉबी आजकल जाली फेसबुक आईडी अभी बना रहा है
इस संबंध में चंडीगढ़ में साइबर सेल कंप्लेंट भेज दी गई है और आगे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर लल्लू बॉबी के पास इतना पैसा कहां से आया……
अज्ज भी लल्लू बॉबी रात के अँधेरे मैं देह वयापार चला रहा है उसी सरकारी बिल्डिंग मैं। उम्मीद करते हैं जल्दी लल्लू बॉबी पुलिस की गिरफ्त में होगा …. शेष अगले अंक में