You are currently viewing बिक्रम मजीठिया का बड़ा ऐलान ​​​​​​चन्नी के करोड़ों के घोटाले का आज होगा पर्दाफाश; लूट का पैसा कांग्रेस हाईकमान तक गया; 300 करोड़ का घपला

बिक्रम मजीठिया का बड़ा ऐलान ​​​​​​चन्नी के करोड़ों के घोटाले का आज होगा पर्दाफाश; लूट का पैसा कांग्रेस हाईकमान तक गया; 300 करोड़ का घपला

मान्यवर  अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शनिवार को वह पंजाब में सरकार चला रही कांग्रेस के CM चरणजीत चन्नी के करोड़ों के घोटाले का पर्दाफाश करेंगे। मजीठिया का दावा है कि लूट का पैसा कांग्रेस हाईकमान तक भी गया। मजीठिया ने कहा कि अगर ईडी की रेड चन्नी के भाई मनमोहन सिंह और सीएम के घर पर पड़ती तो 300 करोड़ रुपए बरामद होंगे। मजीठिया के इस दावे के बाद कांग्रेस समेत सभी विरोधी दलों की नजर भी दोपहर 12 बजे तक टिकी हुई है।

मजीठिया बोले- चन्नी पर कार्रवाई की जगह ED रेड रुकवा रही कांग्रेस
मजीठिया ने कहा कि चरणजीत चन्नी के भांजे पर ईडी की रेड हुई। ईडी ने वहां से 11 करोड़ से ज्यादा कैश और सोना बरामद किया। कांग्रेस को इस मामले पर सीएम चरणजीत चन्नी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। इसके उलट कांग्रेस हाईकमान चुनाव आयोग से मांग कर रहा है कि ईडी रेड रोकी जाए। इससे जाहिर है कि लूट का पैसा कांग्रेस हाईकमान तक गया।

ED रेड पर चौतरफा घिरे चन्नी
ED की रेड पर सीएम चन्नी चौतरफा घिर चुके हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो उन्हें बेईमान आदमी तक कह दिया। भाजपा भी पूछ रही है कि आखिर उनके भांजे भूपिंदर हनी से बरामद पैसा किसका है?। वहीं अब चन्नी सरकार के ड्रग केस में फंसाने के बाद बिक्रम मजीठिया भी फ्रंटफुट पर आ गए हैं।