मान्यवर: भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर के होम साइंस विभाग के द्वारा फूड
मिथ्स विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़
कर भाग लेते हुए अपने पोस्टर्स के द्वारा पौष्टिक एवं संतुलित खुराक के महत्व को बयान करने के साथ-साथ
भोजन से संबंधित विभिन्न अवधारणाओं, मानवीय शरीर में पानी की ज़रूरत के इलावा हरी सब्जियों के महत्व
और मौसम चक्र के अनुसार फलों के सेवन से संबंधित विस्तार सहित समझाएं. इस प्रतियोगिता में से जेसिका ने
पहला स्थान हासिल किया. गीतिका दूसरे स्थान पर रही जबकि वरनीत ने तीसरा स्थान अपने नाम करवाया.
विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने प्रतियोगिता में से विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा
कि ऐसी गतिविधियों के साथ विद्यार्थियों को विषय की व्यावहारिक जानकारी बेहद सरल ढंग से प्राप्त होती
जाती है. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए होम साइंस विभाग के समूह प्राध्यापकों के द्वारा
किए गए प्रयत्नों की प्रशंसा की