You are currently viewing A P J स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी

A P J स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी

मान्यवर:- एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर में वार्षिक प्रदर्शनी ‘इंप्रेशन’ लगाई गई।इस प्रदर्शनी में विद्यालय के सभी विभागों ने विद्यार्थियों द्वारा साल 2020-21 में किए गए कार्यों को प्रदर्शित किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर पी आई एम एस (PIMS) डॉ राजीव अरोड़ा  थे।

विद्यालय के विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक ट्रेन, वॉइस कंट्रोल कार, वायरल पावर ट्रांसमिशन, रिमोट कंट्रोल एयरप्लेन, हाइड्रोलिक ब्रिज आदि प्रदर्शित किए। गणित विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा मैथमेटिकल सिंबल से बनी रंगोली,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, एटीएम, एप्लीकेशंस आफ ट्रिगोनोमेट्री आदि ने सभी अभिभावकों को प्रभावित किया।

सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा बनाए शांति स्तूप, टीचिंग ऑफ बुद्धा, इंडस वैली सिविलाइजेशन, मुगल आर्किटेक्चर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग आदि भी आकर्षण के केंद्र रहे। कॉमर्स विभाग ने जर्नी ऑफ परचेसिंग पावर, न्यू एरा इन अकाउंटेंसी- क्रिप्टोकरंसी’, स्टडीज़ फाइनेंशियल लिटरेसी प्रदर्शित की। अंग्रेजी  विभाग के विद्यार्थियों ने  साहित्य और व्याकरण से संबंधित मॉडल्स तथा चार्ट प्रदर्शित किए।

हिंदी विभाग के विद्यार्थियों ने रामायण का अभिनय किया, महाभारत की पीपीटी प्रस्तुत की तथा समाचार पत्र पत्रिकाएं प्रदर्शित की। पंजाबी विभाग के विद्यार्थियों ने सभ्याचार तथा नैतिक मूल्यों को दर्शाया,व्याकरण के विभिन्न विषयों, पंजाबी त्योहारों और वृक्षों से संबंधित अपने कार्य दिखाएं। संस्कृत विभाग द्वारा पुस्तकालय में प्राचीन वेद ,उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता आदि को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार तथा कई स्वास्थ्य से संबंधित  योगासन प्रस्तुत किए। कराटे में फेंसिंग, मार्बल ब्रेकिंग आदि के कर्तव्य देखकर अभिभावक बहुत प्रसन्न हुए। ‘जागरुक नागरिक कार्यक्रम’ को दर्शाते हुए विद्यार्थियों ने रामकृष्ण मिशन द्वारा चलाए गए इस कार्यक्रम पर अपने अनुभवों को दर्शाया।

रोबोटिक/ कोडिंग/इलेक्ट्रॉनिक/ एटीएल विभागों के विद्यार्थियों ने भी टचलेस डोर बेल,  डिजिटल डिस्टेंस इंडिकेटर आदि प्रदर्शित किए। स्टूडेंट ने एक्सचेंज प्रोग्राम में विद्यालय के तथा साउथ कोरिया के विद्यार्थियों के द्वारा एक्सचेंज किए गए गिफ्ट, कल्चरल बॉक्स आदि को स्क्रैपबुक द्वारा दर्शाया । विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई सुंदर पेंटिंग तथा फोटोग्राफी विभाग द्वारा खींचे गए प्राकृतिक दृश्य जैसे पहाड़ों, जंगलों, जानवरों , इमारतों आदि के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए ‌। विद्यालय के प्राइमरी के विद्यार्थियों ने भी अपने कार्य को प्रदर्शित किया। नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा किए गए कार्य की बहुत प्रशंसा हुई।

विद्यालय के प्रिंसिपल श्री गिरीश कुमार जी ने बताया कि कोरोना के कठिन समय में भी विद्यालय ने अपने लक्ष्य – विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास को प्राप्त किया तथा ” सोरिंग हाय  इज माय नेचर” मोटो के अनुसार कार्य किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को सराहनीय कार्य के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि भविष्य में भी विद्यार्थी इसी प्रकार उन्नति के शिखर को चूमते रहेंगे। अभिभावकों द्वारा भी इस प्रदर्शनी का खूब आनंद उठाया गया तथा सराहना की गई।