मान्यवर:-समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह के करीबी सहयोगी मनोज यादव के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. विभाग ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय व जैनेंद्र यादव समेत कई लोगों के परिसरों पर छापेमारी भी की है.
राय ने आरोप लगाया कि राजनीतिक कलह के कारण कार्रवाई की गई। यादव मशहूर कंपनी RCL Group के मालिक हैं
आयकर विभाग ने आज सुबह से ही लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में एसपी के करीबी माने जाने वाले लोगों के घरों पर छापेमारी की है. राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास जैनेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की गई है.
मऊ स्थित राजीव राय के घर पर इनकम टैक्स की टीम भी मौजूद है. उन्होंने कहा, “ये इनकम टैक्स के लोग हर जगह हमारे घरों, यहां तक कि बेंगलुरु में मेरे घर पर भी छापेमारी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई राजनीतिक दुश्मनी की भावना से की जा रही है, लेकिन हम डरते नहीं हैं, हम इस तरह से लोगों की मदद करेंगे।”
विभाग के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ मनोज यादव के परिसर में पहुंच गए थे. पता चला है कि अधिकारियों के साथ 12 वाहनों का काफिला था। पूरे सदन को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है और सदस्यों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं, प्रवक्ता के ठिकाने पर सुरक्षा बल कड़ी नजर रखे हुए हैं।