You are currently viewing अमृतसर में रामनगर कालोनी में रहने वाले काकू की हत्या के मामले में ,  पुलिस ने एएसआइ राजेश कुमार के खिलाफ किया केस दर्ज

अमृतसर में रामनगर कालोनी में रहने वाले काकू की हत्या के मामले में , पुलिस ने एएसआइ राजेश कुमार के खिलाफ किया केस दर्ज

जालंधर(मान्यवर):-अमृतसर में इस्लामाबाद थाने के अधीन पड़ती रामनगर कालोनी में रहने वाले संजीव उर्फ काकू की हत्या के मामले में पुलिस ने एएसआइ राजेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। राजेश की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। एसीपी संजीव कुमार ने बताया कि राजेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

रविवार देर रात से ही एएसआइ के दोनों मोबाइल स्विच आफ है। उधर, संजीव के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि एएसआइ राजेश कुमार का किसी फैक्ट्री मालिक के साथ झगड़ा चल रहा था।

संजीव उर्फ काकू उस फैक्ट्री के मालिक को फेवर कर रहा था l इसी बात को लेकर संजीव और एएसआइ राजेश में रंजिश शुरू हुई थी। इस कारण एएसआइ राजेश ने रविवार की रात संजीव की गोलियां मारकर हत्या कर दी।

इस्लामाबाद थाने के अधीन पड़ती रामनगर कालोनी के पास कांग्रेस नेता विलायती रामानंद के बेटे काकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मौके पर मौजूद लोगों ने एक एएसआइ का हाथ होने की बात पुलिस को कही है। घटना रविवार देर रात 10 बजे हुई।

पता चलते ही एसीपी संजीव कुमार इंस्पेक्टर प्रनीत ढिल्लों जांच के लिए वहां पहुंच गए। बुजुर्ग कांग्रेस नेता विलायती रामानंद को प्रत्यक्षदर्शी उनके बेटे की हत्या के बारे में बताने से कतराते रहे।

उन्हें रात तक बताया ही नहीं गया था कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है। हालांकि इलाके के लोगों ने लहुलूहान काकू को रेलवे स्टेशन के पास तुरंत निजी अस्पताल में दाखिल करवाया, लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।