मान्यवर:-मानसा में शुक्रवार को सीएम चरणजीत चन्नी के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार ईटीटी शिक्षकों पर सीएम सिक्योरिटी में तैनात एक डीएसपी गुरमीत सिंह सोहल ने जमकर लाठियां बरसाईं।
इस पूरे मामले का वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी के खिलाफ हाईकोर्ट के एक वकील समेत तीन लोगों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से शिकायत की है। वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि डीएसपी कितनी बेरहमी से शिक्षकों को पीट रहा है। जब प्रदर्शनकारी शिक्षकों को गिरफ्तार कर बस में बैठाया गया तो भी डीएसपी ने खिड़की से डंडा घुसाकर उन्हें मारा।
वहीं जिस समय शिक्षकों पर लाठियां बरसाई जा रही थीं, उस समय पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भीखी कस्बे को सब डिवीजन का दर्जा देने व सिविल अस्पताल मानसा को अपग्रेड करने, सीवरेज प्रोजेक्ट व स्थानीय सरकारी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुऐट कोर्स शुरू करने का एलान कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने जैतो से पूर्व विधायक मास्टर बलदेव सिंह नाभा व नाभा से अकाली नेता मक्खन सिंह लालका का भी पार्टी में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लाभपात्रियों को पांच-पांच मरले के प्लाट के सनद भी बांटे।
सीएम के इस कार्यक्रम के दौरान परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि उनकी पार्टी ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के लोगों के मुशिकलों के हल के लिए पूरी छूट दी थी लेकिन श्री गुटका साहिब की शपथ उठाने के बावजूद उन्होंने अपने किए वादों को पूरा करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि अब हमारा कैप्टन बदल गया है और नए मुख्यमंत्री ने कुछ माह के अंदर अंदर वादों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं, जैसे बिजली की सस्ती दरों, पानी व बिजलों के बिलों को माफ करना व रेत बजरी के रेटों को कम सिर्फ 70 दिनों में पूरा कर दिया गया है।