मान्यवर:-एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े व उनकी पत्नी क्रांति रेडकर ने कोर्ट का रुख किया है। दोनों ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक कंटेंट पब्लिश किए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
बॉम्बे सिविल कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में अपील की गई है कि गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर अपमान व आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर कंपनियों को निर्देशित किया जाए।
समीर वानखेड़े ने इस याचिका में कहा है कि जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की है, वे सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे हैं। अब उन्होंने इसमें उनकी पत्नी को भी घसीट लिया है।
उनके खिलाफ भी आपत्तिजनक, झूठी व बेबुनियाद टिप्पणियां प्रसारित की जा हरी हैं। दोनों ने मांग की है कि कोर्ट की ओर से सोशल मीडिया कंपनियों को इन पर रोक लगाने का निर्देश दे।
कोर्ट ने संबंधित मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक को फटकार लगाई थी। दरअसल, आर्यन खान ड्रग्स केस के बाद से नवाब मलिक समीर वानखेड़े व उनके परिवार को लेकर ट्विटर पर लगातार टिप्पणियां कर रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि, मलिक समीर वानखेड़े व उनके परिवार को लेकर सीधे तौर पर या इशारों में भी कोई बयानबाजी नहीं करेंगे।