मान्यवर:-लुधियाना में शुक्रवार को दो बाइकों पर सवार छह लुटेरों ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरके रोड पर स्थित शिवा होजरी फैक्टरी मालिक को रॉड मार कर उनसे साढ़े नौ लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। आरोपी इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए लेकिन फैक्टरी मालिक का ड्राइवर गाड़ी से बाहर भी नहीं निकला। आरोपियों के जाने के बाद ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकला।
घटना की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह सुबह लूट की इतनी बड़ी वारदात की सूचना मिलते ही एडीसीपी 4 रुपिंदर कौर सरां, एसीपी दविंदर चौधरी, थाना मोती नगर की पुलिस, सीआईए टू की पुलिस के साथ साथ फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट और अन्य टीमें मौके पर पहुंची। थाना मोती नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवा होजरी फैक्टरी के मालिक राधे मोहन थापर ने बताया कि उनकी आरके रोड पर होजरी फैक्टरी है। महीने की दस तारीख और 25 तारीख को मजदूरों को पैसे दिए जाते है।
वह रोजाना सुबह करीब साढ़े आठ बजे फैक्टरी पहुंच जाते हैं। शुक्रवार को मजदूरों को तनख्वाह देने का दिन था तो उन्होंने घर से रुपयों का बैग उठाया और अपने ड्राइवर के साथ कार में फैक्टरी के लिए निकल गए। जैसे ही वह गाड़ी से उतर कर फैक्टरी के अंदर जाने लगे तो बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों में से एक युवक उतरा और सीधे रॉड से उन पर हमला कर दिया। इतने में दूसरी बाइक पर तीन लुटेरे उन्हें पीटने के लिए आगे आए ही थे कि एक लुटेरा पैसों से भरा बैग लूट कर फरार भी हो गया। पैसों वाले बैग में एप्पल के दो फोन भी रखे थे।
राधे मोहन थापर कार में फैक्टरी पहुंचे थे। फुटेज में दिख रहा है कि उनके पास काम करने वाला नौकर कार में से खाना और अन्य बैग उतार रहा था। रुपयों से भरा बैग राधे मोहन के हाथ में था। लुटेरों ने राधे मोहन पर जबरदस्त तरीके से अटैक किया, लेकिन साइड में लगी राधे मोहन की गाड़ी में बैठा उनका ड्राइवर सारी वारदात देख रहा था, उसने बाहर निकलने की हिम्मत नहीं दिखाई। चंद ही सेकेंड में लुटेरे वारदात को अंजाम देकर निकल गए। इसके बाद भी गाड़ी उनके पीछे भगाने के बजाय वह खुद बाहर निकल आया और फैक्टरी मालिक के पास पहुंचा तब तक लुटेरे बाइक घुमा कर आराम से निकल गए थे।