You are currently viewing बिलासपुर पुलिस ने नाका में ,  3 किलो 954 ग्राम चरस के साथ ; दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने नाका में , 3 किलो 954 ग्राम चरस के साथ ; दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

मान्यवर:-बिलासपुर। सदर थाना पुलिस टीम ने कल्लर के समीप नाके के दौरान दो व्यक्तियों से 3 किलो 954 ग्राम चरस और 52 ग्राम हशीश तेल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना के अंतर्गत टीम ने मंगलवार रात को कल्लर के पास गश्त पर थी। एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। गाड़ी में बैठे दो लोग पुलिस को देखकर घबरा गए। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर रखे एक बैग की जांच की। बैग से 3 किलो 954 ग्राम चरस व 52 ग्राम हशीश तेल बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान किशन चंद (36) गांव सरसाड़ी डाकघर जल्लुंगांव तहसील व थाना भुंतर जिला कुल्लू व दूसरे व्यक्ति का नाम चेत राम (38) गांव लासनी डा. छैऊर तह. व थाना भुन्तर जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा पिछले तीन माह में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत 75 आरोपियों के खिलाफ 54 अभियोग पंजीकृत किये गए। जिनमें चरस 13 किलो 305 ग्राम, चिट्टा 507.21 ग्राम, चूरा पोस्त 457 ग्राम, अफीम 158.84 ग्राम पकड़ी गई है।