*आज 1:00 बजे सभी करेंगे नामांकन दाखिल
जालंधर(मान्यवर):-प्रोग्रेसिव ग्रुप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आज अचीवर ग्रुप के सभी मेंबर डेरा बाबा मुराद शाह की शरण में पहुंचे | बाबा का आशीर्वाद लेकर उन्होंने अपने चुनाव प्रचार और नामांकन दाखिल करने की घोषणा की है | आज 1:00 बजे को अपना नामांकन दाखिल करेंगे इस मौके पर जब विशेष रूप से सौरभ खुल्लर और राजू विर्क से बात की गई तो उन्होंने बताया कि डेरा बाबा मुराद शाह में उनकी गहन आस्था है | वह कोई भी काम करते हैं तो उसकी शुरुआत बाबा जी के आशीर्वाद से ही करते हैं | THEPOLKHOLTV और पंजाबी प्रेस क्लब की टीम की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी |