मान्यवर:-20 नवंबर को जालंधर रोड पर गांव इब्बन में सर्वेयर की हत्या कर बोलेरो लूटने वाले गैंगस्टर मोनू ढपई ने ही एक सप्ताह बाद 27 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में सूबे के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा के जाते ही विधायक नवतेज चीमा की कोठी के पास गनप्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
डिप्टी सीएम के आगमन पर चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच लूट की घटना ने जिला पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी थी। कपूरथला पुलिस ने गैंगस्टर मोनू ढपई को तीन साथियों के साथ धर दबोचा है। आरोपियों के पास से लूटी गई बोलेरो, दो पिस्टल प्वाइंट-32 बोर, चार मैगजीन और 16 रौंद मिले हैं। छापे के दौरान मोनू ने भागने की नीयत से छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी टांग टूट गई, उसे सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मोनू समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सर्वेयर कत्ल कांड में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। कपूरथला पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह ने बताया कि 27 नवंबर को गांव माछीजोआ निवासी मेजर सिंह ने बयान दर्ज करवाया कि वह अपनी दुकान खालसा सुपर स्टोर पुडा कालोनी (अर्बन अस्टेट) सुल्तानपुर लोधी पर बैठा था, उसी समय चार लोग वहां एक सफेद बोलेरो कार में आए, जिसमें से हथियारों से लैस तीन लोग उसके स्टोर में घुस आए। इनमें से एक लुटेरा जो चलने में असमर्थ था, बाहर ही खड़ा हो गया और बाकी दो ने गनप्वाइंट पर 30 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।
इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने पांच दिसंबर को सुल्तानपुर लोधी के गांव नसीरेवाल के पास एक खाली मकान से घटना में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की और गैंग का सरगना हरकृष्ण सिंह उर्फ मोनू ढपई छत पर था, जब पुलिस टीम ने सीढ़ी चढ़कर उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह भागने की नीयत से छत से कूद गया।
जिसमें उसकी दाहिनी टांग बुरी तरह से जख्मी हो गई। कपूरथला के गांव ढपई के हरकृष्ण सिंह उर्फ मोनू के अलावा बाकी आरोपियों की शिनाख्त शाहकोट के गांव बाह्मनिया के रणजीत सिंह उर्फ जीतू और रूपचंद उर्फ काका और शाहकोट के सैदपुर के गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है।