You are currently viewing बिछिया में , बस से गिरी महिला की मौत पर ;  ग्रामीणाें ने किया हंगामा

बिछिया में , बस से गिरी महिला की मौत पर ; ग्रामीणाें ने किया हंगामा

मान्यवर:-बिछिया। खचाखच भरी प्राइवेट बस के दरवाजे पर खड़ी महिला ब्रेकर पर बस उछलने से गिर गई। बस का पहिया उसके ऊपर से निकलने से मौके पर ही मौत हो गई। गोद से छिटक कर सड़क पर गिरी एक साल की बेटी को मामूली चोटें आईं हैं। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। गुस्साए ग्रामीणाें ने हंगामा कर सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर सभी को शांत कराया।

रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी श्रीदेवी (32) पत्नी रमाकांत हर वर्ष गांव के 50 लोगों के साथ धान की कटाई के लिए बिछिया आती थी। खेतों में ही तिरपाल ढककर वह रहती थी। एक माह पहले वह अपनी एक साल की बेटी नैंसी के साथ बिछिया पहुंची थी।

सोमवार शाम चार बजे एक वर्षीय बेटी नैंसी के साथ चार किमी दूर लगने वाली बिछिया बाजार गई थी। सब्जी खरीदने के बाद वह बिछिया जाने के लिए एक निजी बस में चढ़ गई। बस खचाखच भरी होने से वह बेटी को गोद में लेकर दरवाजे पर ही खड़ी हो गई। बाजार से एक किमी दूर पुरवा कोतवाली क्षेत्र में धान क्रय केंद्र मंडी के पास ब्रेकर पड़ने से बस चालक ने अचानक ब्रेक लगाई।

तेज झटका लगने से श्रीदेवी बस से नीचे गिर गई। इसी दौरान बस का टायर उसके ऊपर से निकल गया। सड़क पर गिरने से बेटी घायल हो गई। हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग निकला। श्रीदेवी को सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके साथ आए गांव के लोगों ने सीएचसी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम करने की कोशिश की। दरोगा भीमशंकर मिश्र ने सभी को समझा कर शांत कराया। मृतका का पति कर्नाटक में फैक्टरी में नौकरी करता है। चार साल का एक बेटा रघुपति गांव में हैं।