जालंधर(मान्यवर):-पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन ,जालंधर के पंजाबी विभाग की तरफ से आजादी की 75वी वर्षगाठ मनाने के लिए 13 नवंबर 2021 को स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय “मां बोली का महत्व” था । इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्ट्रीम की 28 छात्राओं ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं को अपनी रचनात्मक योग्यता को प्रस्तुत करने का मौका देना था एवम उन में देश भक्ति की भावना का विस्तार करना था । इस प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती हरसिमरत कौर (अध्यक्ष फाइन आर्ट) थे ।
इस प्रतियोगिता में कुमारी अर्शप्रीत कौर(बी.ए.बी.एड,सेमेस्टर पांचवां) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कुमारी जसप्रीत कौर (बी.कॉम. सेमेस्टर प्रथम) ने द्वितीय तथा कुमारी ईशा (बी.कॉम. सेमेस्टर प्रथम) एवम फिरदौश (बी.ए.बी.एड सेमेस्टर पांचवां) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस के इलावा कुमारी आशा (बी.ए.बी.एड. सेमेस्टर प्रथम) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया । कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एवम प्राचार्य (श्रीमती) पूजा पराशर ने विजेताओं को बधाई दी एवम पंजाबी विभाग की इस तरह की प्रतियोगिताओ का आयोजन करने पर प्रशंसा की ।