You are currently viewing वाराणसी के हरहुआ में , एक युवक की संदिग्ध हाल में हुई मौत

वाराणसी के हरहुआ में , एक युवक की संदिग्ध हाल में हुई मौत

मान्यवर:-वाराणसी के बड़ागांव थाना के हरहुआ में मंगलवार सुबह एक युवक की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। शव कमरे के बाहर सागौन के पेड़ से लटकता मिला। कानपुर से आठ दिन पहले आया युवक क्षेत्र में ही स्थित रिफाइंड फैक्टरी में कर्मचारी था। बड़ागांव की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

कानपुर के बिरामऊ स्थित हरनू गांव निवासी अरविंद कुमार(25) बड़ागांव थाना अंतर्गत हरहुआ स्थित रिफाइंड फैक्टरी में कर्मचारी था। आठ दिन पूर्व ही वह कानपुर से फैक्टरी आया था। पांच साथियों के साथ रात में अरविंद सोने के लिए आया था। सुबह जब साथियों की आंख खुली तो अरविंद अपने बिस्तर पर नहीं मिला।

आसपास खोजबीन हुई तो कमरे के बाहर सागौन की पेड़ पर सफेद रंग के गमछे से अरविंद लटकता हुआ मिला। साथियों ने इसकी सूचना फैक्टरी मालिक को देते हुए पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने शव को कब्जे में लिया है। अन्य साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।