*सुखबीर बादल ने उद्योगपतियों से किया वादा, बिल्ड पंजाब, इनवेस्ट इन पंजाब, प्रमोट पंजाब पर होगा फोकस
लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना में शिरोमणि अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से आज इंडस्ट्रियलिस्ट व व्यापारियों के बैठक कर 13 मुद्दों पर एजेंडे रखे गए कहा कि शिरोमणि अकाली दल की सरकार आते ही इन मुद्दों का पहले समाधान किया जाएगा कहा कि आप इंडस्ट्रियलिस्ट ही अपनी पॉलिसी बनाएंगे ना कि कोई ब्यूरोक्रेट्स या पार्टी बनाएगी इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर राज को खत्म करने की भी बात कही |
इस दौरान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी हार मुद्दे पर व्यापारियों के साथ है और जो भी इनके फैसले हैं या इनके पॉलिसी के मुद्दे हैं वह इंडस्ट्री लिस्ट खुद ही बनाएंगे पार्लिमेंट में बिल पेश होने पर बादल ने कहा कि उनकी पार्टी की ओर से जोर शोर से ये मुद्दा उठाया जाएगा इस दौरान सुखबीर सिंह बादल दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर भी खूब बरसते हुए नजर आए और पंजाब में इनकम टैक्स में ईडी की चल रही रेडो पर उन्होंने कहा कि यह एजेंसियों का काम है और उसमें कोई भी दखल अंदाजी नहीं करेंगे |
सुखबीर सिंह बादल ने उद्यमियों से अपना विजन शेयर करते हुए कहा कि बिल्ड पंजाब, इनवेस्ट इन पंजाब एंड प्रमोट पंजाब ही आने वाली शिअद-बसपा सरकार का विजन होगा। शिअद प्रधान ने कहा कि इसके अलावा इंडस्ट्री एवं ट्रेड को अपनी नीतियां खुद बनाने के लिए मेक योर आन पालिसी का फ्रेमवर्क दिया जाएगा।साथ ही सुखबीर ने कहा कि पंजाब की मौजूदा इंडस्ट्री को अपग्रेडेशन, प्रमोशन एवं नए निवेश के लिए तैयार करने के लिए तीन से पांच फीसद तक इंट्रेस्ट सब्सिडी दी जाएगी। इतना ही नहीं सुखबीर ने ऐलान किया कि सूबे में उद्योगों एवं छोटे दुकानदारों को सभी कर जोड़कर नेट पांच रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मुहैया कराई जाएगी।
साथ ही सुखबीर ने ऐलान किया कि लुधियाना में मिक्स लैंड यूज इलाकों में काम कर रही इंडस्ट्री के लिए अब कोई समय सीमा नहीं होगी। यह इसी तरह इन इलाकों में चलती रहेगी। इसके लिए उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी।सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इंडस्ट्री एवं व्यापार जगत को कोई इंस्पेक्टर या अफसरशाही तंग परेशान नहीं करेगी। इसकी व्यवस्था की जाएगी। लुधियाना में दो सौ एकड़ में स्किल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। सूबे की इंडस्ट्री को माडर्न बनाने के लिए विशेष पैकेज लाया जाएगा। छोटे दुकानदारों का दस लाख का मेडिकल, दस लाख का फायर बीमा किया जाएगा।
शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि राज्य में छोटे दुकानदारों के लिए लिए पेंशन स्कीम का भी प्रावधान किया जाएगा। रियल एस्टेट सेक्टर पर बढ़ी फीस को पहली ही कैबिनेट बैठक में पचास फीसद तक कम किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योगपतियों एवं व्यापारियों ने अपनी दिक्कतें सुखबीर सिंह बादल के समक्ष रखीं।
मीटिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा, अनिल जोशी, एनके शर्मा,महेश इंदर सिंह ग्रेवाल,गुरमीत सिंह कुल्लार,कमल चेटली,हीरा सिंह गाबड़िया,हरभजन डंग,रणजीत ढिल्लों,विजय दानव,अशोक मक्कड़, एडवोकेट हरीश राय ढांडा,विपन सूद काका,प्रितपाल सिंह पाली, आरडी शर्मा,गुरदीप सिंह गोशा,गुरविंदर पाल पप्पू समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।