मान्यवर:-गोरखपुर जिले में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये हड़पने के मामलों की सुनवाई के लिए रविवार को पुलिस लाइंस में आयोजित चौपाल में 40 लोगों ने फरियाद लगाई। अफसर यह जानकर हैरत में पड़ गए कि जालसाजों ने कई लोगों को तो टूरिस्ट वीजा पर ही नौकरी के लिए विदेश भेजा था, तो किसी को फर्जी टिकट व वीजा देकर एयरपोर्ट भेज दिया था।
ऐसे मामलों के निस्तारण के लिए एसपी सिटी की अगुवाई में टीम ईगल का गठन किया गया है। यह टीम जालसाजी के मामलों की जांच पड़ताल कर कार्रवाई करती है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर टीम ईगल की तरफ से चौपाल लगाई गई। यहां आए प्रत्येक फरियादी ने एसपी सिटी से पीड़ा सुनाई।
एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि कुल 40 लोगों ने फरियाद लगाई। इसमें से 23 मामले विदेश भेजने के नाम पर और 17 मामले अपने क्षेत्र में ही अच्छी नौकरी दिलाने के नाम ठगी से संबंधित हैं। सभी का विवरण रजिस्टर में दर्ज कराया गया है। इसके अलावा पीड़ितों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है, जिसमें इस मामले में अब होने वाली कार्रवाई से अवगत कराया जाएगा।
एसपी सिटी ने बताया कि जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, उसके जरिए ऐसे मामलों पर नियमित चर्चा होगी। फरियादियों से कहा गया है कि अगर उनकी जानकारी में कोई और भी ऐसा मामला हो तो उन पीड़ितों को भी इससे अवगत कराएं। हमारा प्रयास है कि पीड़ितों को इससे मदद मिल सके। रोजगार की तलाश में भटक रहे नौजवानों को जालसाज आसानी से शिकार बना रहे हैं।
पुलिस लाइंस में आयोजित चौपाल में लोगों की पीड़ा सामने आई। रुपये और समय गंवाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली। चौपाल में आए सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पिपरी गांव निवासी धर्मेंद्र और बनकटी निवासी आदित्य ओझा को पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने विदेश में अच्छी नौकरी का लालच दिया। प्रत्येक से 80-80 हजार रुपये लेकर जालसाज ने वीजा व टिकट देने की बात कही लेकिन बाद में बहानेबाजी करने लगा। दबाव पड़ा तो फर्जी वीजा व टिकट पकड़ा दिया। इस मामले में केस भी दर्ज है।
गोला थाना क्षेत्र के बेलपार पाठक गांव के लवकुश ने भी दुबई में नौकरी के लिए एक व्यक्ति को एक लाख 90 हजार रुपये दिया था। बदले में जालसाज ने फर्जी टिकट व वीजा पकड़ा दिया। श्याम प्रकाश और नारद मुनि चौरसिया को भी विदेश भेजने के नाम पर जालसाजों ने ठग लिया। रविवार को इन लोगों ने भी एसपी सिटी से मिलकर फरियाद लगाई।