मान्यवर:-गुजरात के सूरत में एक बड़ा हादसा हो गया है | पांडेसरा जीआईडीसी की रानी सती रंगाई मिल में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है |
हालांकि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं | आग से किसी की मौत की सूचना फिलहाल नहीं मिली है |
जानकारी के मुताबिक, रानी सती रंगाई मिल में आग सुबह करीब 11 बजे लगी | अभी इसका पता नहीं लगाया जा सका है कि आग किस वजह से लगी है |