You are currently viewing पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन , जालंधर का बीएससी फैशन डिजाइनिंग सेम-4 का परिणाम रहा अत्यन्त उत्कृष्ट 

पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन , जालंधर का बीएससी फैशन डिजाइनिंग सेम-4 का परिणाम रहा अत्यन्त उत्कृष्ट 

जालंधर(मान्यवर):-पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर का बीएससी फैशन डिजाइनिंग सेमेस्टर चौथे का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का मई 2021 का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा |

जिसमे कुमारी अंजली ने 500 में से 484 (96.80%) अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में आठवां स्थान हासिल किया । कुमारी नेहा ने 483 (96.60%) अंक प्राप्त करके यूनिवर्सिटी में  नौवां स्थान हासिल किया।

कॉलेज की प्रबंधक कमेटी के सदस्यों एवम प्राचार्य डॉ (श्रीमती) पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर मुबारकबाद दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।