You are currently viewing लुधियाना में कूड़े के डंप में गायों के कटे शव मिलने से हड़कंप

लुधियाना में कूड़े के डंप में गायों के कटे शव मिलने से हड़कंप

*हिंदू संगठनों ने किया रोड जाम

लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना फोकल प्वाइंट फेस पांच स्थित कूड़े के डंप में एक बछड़े और 2 गाय के सर कटे शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि काट के मारी गई एक गाय गर्भवती थी।

उसका सर काटने वाले हत्यारोपी ने उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी काट कर मार डाला। मामले का पता चलते ही वहां पहुंचे हिंदू संगठनों ने वीर पैलेस चौक पर चंडीगढ़ रोड जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि गौ हत्या करने वाले आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए।

रोड जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस की टीम ने मार कर फेंके गए गायों के अंग कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए गड़वासू यूनिवर्सिटी भिजवा दिया।

पुलिस ने हिंदू संगठनों के दबाव के कारण आनन-फानन में अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।