You are currently viewing त्रिपुरा हिंसा को लेकर ,टीएमसी सांसदों का एमएचए के बाहर धरना जारी

त्रिपुरा हिंसा को लेकर ,टीएमसी सांसदों का एमएचए के बाहर धरना जारी

मान्यवर:-त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसदों के लगातार विरोध के बीच दिल्ली में गृह मंत्रालय (एमएचए) के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं। दंगाइयों पर शिकंजा कसने के लिए सीआईएसएफ को तैनात किया गया है।

टीएमसी ने त्रिपुरा में अपने नेताओं के साथ कथित पुलिस बर्बरता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। अगरतला नगर निगम (एएमसी) और 12 अन्य नगर निकायों के लिए 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर हिंसक घटनाओं के बाद त्रिपुरा में तनाव बढ़ गया है।

इस संबंध में तृणमूल ने आरोप लगाया था कि अगरतला के भगवान ठाकुर चौमुनि इलाके में तृणमूल कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई की संचालन समिति के प्रमुख सुबल भौमिक के आवास पर रविवार को हमला हुआ है। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। वहीं इस घटनाक्रम के बाद पुलिस व त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवान माैके पर तैनात हो गए थे।