करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम द्वारा 16 नवंबर को एटीएम लूटने वाले गिरोह के दो आरोपियों को काबू किया था | जो कि एटीएम लूटने की वारदातों को अंजाम देते थे |
यह लोग फोकल प्वाइंट क्षेत्र में से एटीएम लूट कर मौके से फरार हो गए थेस्पेशल ऑपरेशनल यूनिट के प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार इस गैंग के दो आरोपी काका और विपिन जिन्हें पुलिस ने 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था |
उनसे जब गहनता से पूछताछ की गई | तो उन्होंने सारा सच उगल दिया तथा अपने तीसरे साथी का नाम पता भी पुलिस को बता दियातीसरे साथी का नाम सनी पुत्र अवतार सिंह वासी तीरथ नगर अमृतसर है |
जानकारी मिलते ही पुलिस ने ₹100000 की एटीएम से लूटी हुई नगदी सहित सनी को अमृतसर से काबू कर लिया है | पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी सनी गैस कटर चलाने में माहिर है | वह पहले एक फैक्ट्री में काम करता था जहां वह गैस कटिंग का काम करता था |
इस गिरोह द्वारा गैस कटिंग से एटीएम काटने का काम सनी को दिया गया था इन तीनों ने मिलकर एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम दिया था | पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम भी केस में दर्ज कर लिया है | आगे की पूछताछ जारी है |