You are currently viewing देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  , पाकिस्तान को जमकर लगाई फटकार

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने , पाकिस्तान को जमकर लगाई फटकार

मान्यवर:-देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है | अपने ताजा बयान में राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान  अपनी हरकतों से सुधर जाए नहीं तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा |

आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तराखंड दौरे पर हैं जहां उन्होंने देश में सामरिक महत्व को लेकर किए गए कामों के बारे में जानकारी भी साझा की | उन्होंने कहा, ‘पिछले साढ़े सात वर्षों में उत्तराखंड समेत पूरे देश में रेल-रोड और एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से ऐतिहासिक काम हुआ है|

चारों धाम के महत्व को देखते हुए एक ऑल वेदर रोड का निर्माण शुरू हुआ | जिस पर तेजी से काम हो रहा है | लिपुलेख के रास्ते धारचुला होते हुए मान सरोवर तक जाने का रास्ता भी बन गया है | यह रास्ता सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ आर्थिक और सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है |

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा, भारत और नेपाल के बीच रोटी-बेटी के साथ-साथ एक सैन्य संबंध भी है | पिछले दिनों जब नेपाल के थल सेना अध्यक्ष, जनरल प्रभुराम शर्मा भारत आए तो उन्होंने भारत के राष्ट्रपति ने ‘जनरल ऑफ द इंडियन आर्मी’ का आनरेरी रैंक प्रदान किया | ये दोनों देशों के बीच संबंधों को दिखाता है |

रक्षा मंत्री ने ये भी कहा, ‘दशकों से लंबित वन रैंक-वन पेंशन  की मांग को इसी सरकार ने पूरा की है | शार्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से सेना में आए अधिकारियों की शिकायत थी कि सेवा से मुक्त होने के बाद उन्हें रैंक लगाने की इजाजत नही थी | हमने उनकी वह शिकायत दूर कर दी है | पूर्व सैनिकों की पेंशन से जुड़े मामलें अटके, भटके और लटके नहीं इसके लिए अब एक डेडिकेटेड पेंशन ग्रीवांस सेल है, जिसमें 97% मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण हो रहा है |

बैटल कैज्युलटी के मामलों में पहले सिर्फ 2 लाख रूपए की एक्स ग्राशिया  राशि दी जाती थी | हमने उसे चार गुना बढ़ा कर अब 8 लाख कर दिया है | पचास सालों में  नौ सेना और एयर फोर्स के पर्सनेल के लिए पेंशन रेग्यूलेशन को रिवाइज  नहीं किया गया था | हमने दिसम्बर 2020 में तीनों सेनाओं के पेंशन रेग्यूलेशन की रिवाइज करने के आदेश भी दे दिए है |