You are currently viewing के.एम.वी.कॉलेज में , एन.सी.सी. का 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप सफलतापूर्वक संपन्न

के.एम.वी.कॉलेज में , एन.सी.सी. का 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप सफलतापूर्वक संपन्न

*के.एम.वी. के कैडेट्स ने हासिल किया दूसरा स्थान

जालंधर(मान्यवर):-भारत की विरासत एवं ऑटोनॉमस संस्था, कन्या महा विद्यालय, जालंधर में 2 पी.बी. (जी.) बी.एन. एन.सी.सी., जालंधर का 10 दिवसीय वार्षिक ट्रेनिंग कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | 23 स्कूलों एवं कॉलेजों से 450 से भी अधिक कैडेट्स की  सहभागिता वाले इस कैंप में कन्या महाविद्यालय के कैडेट्स ने दूसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया |

 इसके अलावा उन्हें ट्रॉफी एवं मेडल भी प्रदान किए गए | उल्लेखनीय है कि इस ट्रेनिंग कैंप के दौरान कैडेट्स ने सकारात्मकता का महत्व सीखने के साथसाथ देश प्रेम, अनुशासन, आत्मविश्वास आदि का पाठ पढ़ने के इलावा ट्रैफिक नियम, वोट के महत्व आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी हासिल की |

 कैंप के समापन समारोह के दौरान कर्नल नरेंद्र तूर विद्यालय द्वारा इस आयोजन की सफलता के लिए डाले गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया | विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर  समूह यूनिट टीम द्वारा युवा कैडेट्स को इस कैंप  से महत्वपूर्ण जानकारी एवं ट्रेनिंग  प्रदान करने की भरपूर सराहना की |