लुधियाना(विशाल ढल्ल):-करीब 36 घंटे की जांच के बाद आयकर विभाग की टीमें रात करीब आठ बजे शिअद विधायक अयाली के घर से चली गई। इस दौरान अधिकारियों के हाथों में काफी दस्तावेज थे। हालांकि आयकर अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहीं, विधायक मनप्रीत अयाली ने बताया कि उनके घर से आयकर विभाग की टीमों को कुछ गलत नहीं मिला। न तो उनके बैंक खाते सीज किए गए हैं और न अधिकारियों ने नकदी व गहने जब्त किए हैं।
वहीं चर्चा है कि कालोनाइजरों से आयकर विभाग की टीमों को दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। कई लोगों के बैंक लाकर सील भी किए हैं। कई जमीनों की रजिस्ट्रियां भी अधिकारियों ने जांच के लिए कब्जे में ली हैं। हालांकि आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। सूत्र बताते हैं कि काफी दस्तावेज टीमों के हाथ लगे हैं।