You are currently viewing लखनऊ के कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ , गिरफ्तारी का वारंट किया जारी

लखनऊ के कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ , गिरफ्तारी का वारंट किया जारी

मान्यवर:-अपने डांस से देश-दुनिया में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को लखनऊ के एसीजेएम कोर्ट से झटका लगा है | लखनऊ के कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है | अपने एक कार्यक्रम को रद्द करने और कार्यक्रम देखने आए लोगों का टिकट का पैसा न लौटाने के मामले में बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है |

हाल ही में सपना ने लखनऊ के आशियाना थाने में दर्ज मुकदमे से खुद को मुक्त करने के लिए कोर्ट से अपील की थी | जिससे एसीजेएम कोर्ट ने खारिज कर दिया था | बता दें कि 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के खिलाफ आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी | शिकायत में सपना पर पैसे लेकर भी डांस प्रोग्राम न करने का आरोप लगा था |

शिकायतकर्ता ने एफआईआर में कहा था कि, 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी के एक एवेंट के लिए 300 रुपये की टिकट को ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए थे | शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया था कि टिकटे बेचकर लाखों रुपए कमाए गई थी, लेकिन इसके बाद भी सपना चौधरी ने कोई कार्यक्रम में डांस नहीं किया |

जिसके चलते लोगों ने दर्शकों ने काफी हंगामा और तोड़फोड़ भी किया था | शिकायतकर्ता ने आशियाना थाने की किला चौकी के सब इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 13 अक्टूबर 2018 को सपना चौधरी, रत्नाकर उपाध्याय ,अमित पांडे, पहल इंस्टिट्यूट के इबाद अली, नवीन शर्मा और जुनैद अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कोर्ट ने साफ कहा है कि आरोपी सपना चौधरी के खिलाफ आरोप तय करने के पर्याप्त सबूत पत्रावली में मौजूद हैं |

सभी शिकायतों के बाद सपना चौधरी के खिलाफ 1 मार्च 2019 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई थी, जिस पर कोर्ट ने 26 जुलाई 2019 को मामले का संज्ञान लिया था | लेकिन इस मामले में सपना चौधरी ने खुद को इन आरोपों से मुक्त करने की अर्जी एसीजेएम कोर्ट में डाली थी | अर्जी में कहा गया था कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिये है और न पैसे लेने के कोई सबूत मिले है | मुझे इस मामले में गलत तरीके से फंसाया जा रहा है |