*राहुल बोस ने इवेंट में लाइफ लेसंस लर्नट थ्रू सिनेमा विषय पर चर्चा की
लुधियाना(विशाल ढल्ल):-लुधियाना में फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की ओर से इवेंट का आयोजन होटल हयात में किया गया।जिसमें बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक, स्क्रिप्ट राइटर राहुल बोस पहुंचे।उन्होंने इवेंट में लाइफ लेसंस लर्नट थ्रू सिनेमा विषय पर चर्चा की।फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की चेयरपर्सन राधिका गुप्ता ने उनका स्वागत किया।
राहुल बोस ने कहा कि हर चीज में लीडरशिप बेहद जरूरी होती है। उन्होंने सिनेमा हो या खेल, हर क्षेत्र में सीख हासिल की है। यदि आप में विजन नहीं है तो लीडरशिप आपको टार्चर करती है। पहले अपना रास्ता संभालें, फिर किसी की मदद करें।जीवन में हर चीज कुछ न कुछ सिखाने वाली होती है। बात अगर लीडरशिप की करूं तो मेरी पूरी जिदगी प्रैक्टिकल पर ही आधारित है।
मेरे पास कोई किताबी ज्ञान नहीं है। मैंने जो कुछ भी सीखा है, अपने साथ होने वाली घटनाओं से सीखा है।’राहुल बोस ने बताया कि तकरीबन दस साल पहले वे लुधियाना में एक संस्था के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। तब लुधियाना के लोगों से मिलने का मौका भी मिला था। यहां के लोगों का दिल बड़ा है और ये काफी मिलनसार हैं। इसके अलावा एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ना है तो साथ में बढ़ना है। कोविड ने हमें ऐसा सिखाया भी है।