*हॉकी के एक एक्स प्लेयर की भी सम्मलियता आई सामने
जालंधर(ब्यूरो):-जालंधर के एक ऑर्गनिज़र का घपला आ रहा सामने उसने अब तक कई कॉलोनियां बसा दी है और नगर निगम अधिकारियों के साथ साँझ-घाट करके कॉलोनी बसाता है और प्लाटों की NOC लेता है और लेकिन कॉलोनी के पैसे नहीं देता है और अवैध सेवरेज के साथ जोड़ा जाता है |
इसी मामले में एक कॉलोनी जो जालंधर हाइट के सामने पड़ती है | उसका घपला सामने आ रहा है | उक्त रहने वालो ने यह बताया है कि उक्त कॉलोनाइजर ने यह कॉलोनी बसाई गई और अकेले-अकेले प्लाट कि NOC लेकर बेची गई |
नगर निगम से यही कॉलोनी अप्रूव नहीं कराई गई है और अभी तक सीवरेज नहीं पड़ा है और जो खुद ही अंदर ही पिट बनाकर सेवरेज चलाया जा रहा है यही नहीं वहाँ पर एक क्लब ऑफिस बनना था जिस पर उसने अपना ऑफिस बनाके कब्जा किया है |
इस सारे मामले में और भी कई कॉलोनियों में हॉकी खिलाडी और हॉकी मैनेजमेंट के एक सदस्य का नाम सामने आ रहा है | जल्दी ही THE पोलखोल टीवी की टीम सारे उक्त बिल्डर का नाम और काम करने का तरीका उजागर करेंगे |