You are currently viewing लोनी में  20 लाख की रंगदारी न देने पर , बदमाशों ने होटल में घुसकर कई राउंड की फायरिंग

लोनी में 20 लाख की रंगदारी न देने पर , बदमाशों ने होटल में घुसकर कई राउंड की फायरिंग

मान्यवर:-लोनी में 20 लाख की रंगदारी न देने पर बदमाशों ने होटल में घुसकर कई राउंड फायरिंग की। जिससे होटल के शीशे टूट गए। तीन दिन पहले लोनी तिराहा गिरी मार्केट के पास स्थित होटल के संचालक सलाम से बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है।

होटल संचालक सलाम ने बताया कि बृहस्पतिवार को व्हाट्सएप कॉल कर अज्ञात बदमाशों ने उनसे 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। रविवार रात करीब 10 बजे होटल के सामने स्कूटी से दो बदमाश उतरे और होटल की तरफ एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग करने लगे।

बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली। सलाम होटल पर फायरिंग होने पर आसपास की दुकानें बंद हो गई। लोनी सीओ अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

संभावना जताई जा रही है जिन लोगों ने रंगदारी मांगी है, उन्होंने ही फायरिंग की है। पुलिस की तीन टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं। गोली चलने के दौरान होटल पर कुछ ग्राहक खड़े थे। वहीं होटल पर काम करने वाले वर्कर भी वहीं थे। शीशा लगने से दो वर्कर घायल हो गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं होटल पर फायरिंग के बाद व्यापारियों में रोष है।