करतारपुर(सुखप्रीत सिंह):-आए दिन दहाड़े सुंदर नगर लुधियाना में मुथूट फाइनेंस की शाखा में लूट की एक नाकामयाब कोशिश की गई | लूट को अंजाम देने आए लुटेरों नेबैंक मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया |
जबकि बैंक के सुरक्षा अधिकारी की गोली लगने से एक लुटेरा मौके पर मारा गया और अपने मरे हुए साथी को देखकर बाकी के लुटेरे वहां से भाग निकले सुरक्षा अधिकारी की बहादुरी से एक बड़ी लूट नाकामयाब हो गई |
वारदात में घायल हुए मैनेजर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है | लूट की वारदात के बारे में सुनकर वहां भारी-मात्रा में लोग इकट्ठे हो गए | पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी घटना की जानकारी एकत्रित कर ली है तथा गहनता से छानबीन की जा रही है |