मान्यवर:-थाना गांधी पार्क क्षेत्र के गांव गिरधरपुर के नगला गड़ियावली में पांच दिन पहले खेलते समय नाले में डूबी 6 वर्षीय बच्ची देवकी का शव मिल गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पिछले 5 दिन से पुलिस और गोताखोर नाले में बच्ची को तलाश कर रहे थे। दरअसल, यहां से गुजर रहा पुराना रजवाहा अब नाले में तब्दील हो चुका है।
गांव गिरधरपुर के नगला गड़ियावली में सोमवार सुबह छह साल की बच्ची देवकी खेलते-खेलते नाले में गिर गई थी। पांच दिन तक गोताखोर बच्ची को तलाशते रहे, मगर बच्ची का सुराग नहीं लगा था। पुलिस के साथ-साथ फायर सर्विस और रेस्क्यू टीम के सदस्य भी तलाश में जुटे थे। देवकी के पिता पवन कुमार टेंपो चलाते हैं। देवकी चार बच्चों में तीसरे नंबर की थी।
पिता पवन के बताया कि चार-पांच बच्चे खेलते खेलते नाले के पास पहुंच गए थे। इनमें देवकी भी थी। नाले पर छोटी पुलिया बनी है, जिससे नाला पार करके ग्रामीण आगे चामुंडा मंदिर व बेसिक स्कूल की ओर जाते हैं। खेल-खेल में बच्ची पुलिया पर चल रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह नाले में गिर गई। बच्ची के गिरते ही अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास काम कर रहे लोग आ गए। इसके बाद से बच्ची की तलाश की जा रही थी।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 9 बजे बच्ची की तलाश की जा रही थी, तभी घटनास्थल से 800 मीटर दूर नाले में उसका शव मिला है। पानी में डूबे रहने के चलते शव की स्थिति काफी खराब हो गई है। बच्ची का शव मिलने के बाद मां किरण और दादी शकुंतला का रो-रो कर बुरा हाल है। आस-पड़ोस के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।
लापता बच्ची का शव ग्रामीणों ने स्वयं के प्रयासों से ही खोजा। बच्ची के शव को खोजने के लिए पुलिस, प्रशासन और गोताखोर टीमें लगी हुई थीं। लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी। ग्रामीणों को आसपास के क्षेत्र की स्थिति का ज्यादा बेहतर तरीके से अंदाजा था। यही कारण रहा कि वह बच्ची के शव तक पहुंच सके। इंस्पेक्टर गांधीपार्क वंशीधर पांडेय ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।