You are currently viewing आगरा में आवास विकास सिकंदरा सेक्टर में , बदमाशों ने बिजनेस मैन को लूटा

आगरा में आवास विकास सिकंदरा सेक्टर में , बदमाशों ने बिजनेस मैन को लूटा

मान्यवर:-आगरा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आवास विकास सेक्टर-16 में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक व्यापारी को लूट लिया। इस घटना से कॉलोनी के लोग दहशत में हैं। वहीं पुलिस के लिए ये घटना चुनौती बनी है। एसएसपी ने खुद मौके पर पहुंचकर पीड़ित से जानकारी ली है। लूट के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है।

आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर-16 में पुनीत अग्रवाल नमकीन एजेंसी का काम करते हैं। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को मास्क लगाए दो युवक अचानक उनके यहां आए और गले पर लोहे की रॉड रख दी। व्यापारी रुपयों की पर्ची बना रहे थे। बदमाशों ने रुपयों से भरे बैग से 1.70 लाख रुपये निकाले और फरार हो गए। लूट की वारदात के बाद उन्होंने शोर-शराबा मचाया। इसके बाद आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए और लूट की घटना से पुलिस को सूचित किया।

घटना की सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई थी। जिसके बाद डायल 112 और स्थानीय पुलिस पहुंची। वहीं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित से जानकारी हासिल की। एसएसपी ने बताया कि दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों मास्क लगाए हुए थे।

एक लाख सत्तर हजार रुपये लूटकर ले गए हैं। जिस बैग में रुपये थे उसे वहीं फेंक गए हैं। लूट की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। स्वाट टीम को भी लगाया गया है।