You are currently viewing बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस का कड़ा विरोध :- संदीप खोसला

बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस का कड़ा विरोध :- संदीप खोसला

*प्रधानमंत्री मोदी को उनका ही पोस्टर याद दिलाया जालंधर के एक कोंग्रेसिस ने :- संदीप खोसला

जालंधर(मान्यवर):-बढ़ती मंहगाई ने सभी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है | इस मामले को कड़ा सविधान लेते हुए बहुत पुराने टकसाली कोंग्रेसिस संदीप खोसला ने कहा की अगर मोदी सरकर ने जल्दी इस मामले में ध्यान नहीं दिया तो जालंधर कोंग्रेसिस धरने पर बैठ सकते है |

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाया की आपने क्या वादा किया था और आप क्या कर रहे है |

उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जिसका चेहरा बेनकाब हो चुका है और वो किस मुँह से आने वाले एलेक्शनों में पंजाब मे वोट माँगेगे और इस मामले में बात करते हुए संदीप खोसला ने बताया कि जो हालात पैदा हो चुके है वो बहुत ही खतरनाक है |

पेट्रोल पंपों ने जो अपना टाइम 5:00 बजे कर दिया है वो मोदी सरकर के लिए संकेत है अगर अब भी मोदी सरकर नहीं संभली तो आने वाला समय बेकाबू हो सकता है |