मान्यवर:-घाटमपुर में सजेती थाना क्षेत्र के मउनखत गांव में बुधवार को दर्दनाक-हादसा हुआ। मिट्टी का टीला धंसने से आठ लोग दब गए। जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू चलाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला।
आनन-फानन में सभी को सीएचसी घाटमपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज जारी है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।