जालंधर(मान्यवर):-पीसीएम एसडी कॉलेज फॉर वुमैन जालंधर का बी. ए. बी.एड.सेमेस्टर चौथे का गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का मई 2021 का परिणाम अत्यंत उत्कृष्ट रहा।
जिसमे फिरदोश ने 500 में से 431 (86.20%) अंक हासिल करके यूनिवर्सिटी में द्वितीय स्थान हासिल किया। अर्शप्रीत ने 419 (83.80%) अंक हासिल कर के यूनिवर्सिटी में छठा स्थान हासिल किया।
इस कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एवम प्राचार्य डॉ. श्रीमती पूजा पराशर ने छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी एवम उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
प्राचार्य जी ने विभाग की प्रशंसा की जिनके दिशानिर्देश अंतर्गत छात्राओं ने यह सफलता हासिल की।