You are currently viewing प्रेमचंद मारकण्डा एस.डी कॉलेज फॉर वुमैन, जालन्धर के पंजाबी विभाग द्वारा लेख रचना प्रतियोगिता का आयोजन

प्रेमचंद मारकण्डा एस.डी कॉलेज फॉर वुमैन, जालन्धर के पंजाबी विभाग द्वारा लेख रचना प्रतियोगिता का आयोजन

 जालंधर(मान्यवर):-पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर वुमैन, जालन्धर की अमृता प्रीतम साहित्य सभा (पंजाबी विभाग) द्वारा श्री गुरू रामदास जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे एक इंटर कक्षा लेख रचना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था श्री गुरू रामदास जी का जीवन एंव रचना।

इस प्रितियोगिता मे अलग-अलग स्ट्रीम की 28 छात्राओ ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम, दितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली छात्राओँ को पुरस्कार दिए गए।

कॉलेज की प्रबंधक कमेटी एवं प्रिंसीपल डा. पुजा पराशर ने विजेताओ को मुबारकबाद दी एवं कहा कि छात्राओं के मानसिक विकास के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना चाहिए।