You are currently viewing राज्य स्तरीय विस्तार के लिए हुई मदर टेरेसा फाउंडेशन की मीटिंग

राज्य स्तरीय विस्तार के लिए हुई मदर टेरेसा फाउंडेशन की मीटिंग

करतारपुर (सुखप्रीत सिंह):-राज्य स्तरीय विस्तार के लिए मदर टेरेसा फाउंडेशन की एक मीटिंग करवाई गई | इस मीटिंग में पंजाब के मुख्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया तथा पंजाब चेयरमैन अख्तर सलमानी ने फाउंडेशन को मजबूत करने के लिए तथा समझदार साथियों को फाउंडेशन के साथ जोड़ने के लिए और सभी मजदूर दु:खी व गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने की अपील की |

पंजाब चेयरमैन अख्तर सलमानी ने सीनियर पंजाब सलाहकार मास्टर अमरीक सिंह वह पंजाब सलाहकार अनवर अहमद ने स्टेशन का विस्तार करते हुए जो शिवराय को अमृतसर जिले की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें व उनके साथियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया |

इस मौके पर अख्तर सलमानी में सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज को अपने साथ जोड़ना उनके साथ चलना वह दूसरे असहाय लोगों की मदद करना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिएतभी समाज की तरक्की हो सकती है |