You are currently viewing जालंधर इकाई की तरफ से आज दाना मंडी का किया गया दौरा :-आम आदमी पार्टी

जालंधर इकाई की तरफ से आज दाना मंडी का किया गया दौरा :-आम आदमी पार्टी

जालंधर(मान्यवर):-आम आदमी पार्टी की पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर, लोकसभा इंचार्ज रमणीक रंधावा और जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी हल्का इंचार्ज जालंधर कैंट के साथ उनके वॉलंटियर्स ने दाना मंडी का दौरा किया।

राजविंदर कौर, रमणीक रंधावा और सुरिंदर सिंह सोढी ने आज दाना मंडी में दौरे के दौरान मंडी की खस्ता हालत तथा धान की खस्ता रख रखाव को ले कर पंजाब की चन्नी सरकार और केंद्र सरकार की नाकामी पर निशाना साधा और उसके की धान की खरीद बड़ी ठंडी रफ्तार से की जा रही है।

जिस कारण मंडियां भरी हुई हैं तथा आने वाली फसल को ढेरी करने की जगह नही मिल रही। इस से साफ जाहिर है की सरकार की मंशा क्या है। उन्होंने कहा की पंजाब सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है तथा सरकार की तरफ से धान की रख रखाव के प्रबंध न काफी है तथा केंद्र सरकार का पंजाब के लोगों और किसानों के प्रति बेपरवाह है। इस मौके पर दर्शन लाल भगत,उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, सुभाष शर्मा,सुभाष प्रभाकर, इकबाल सिंह ढींडसा, गुरप्रीत कौर तथा और कार्यकर्ता पहुंचे।