You are currently viewing थाना नंबर 1 के प्रमुख और एसीपी नार्थ नहीं कर रहे M2 हुक्काबार पर कार्यवाही

थाना नंबर 1 के प्रमुख और एसीपी नार्थ नहीं कर रहे M2 हुक्काबार पर कार्यवाही

*जालंधर के एक प्रमुख शिक्षण संस्थान के बाहर चल रहा M2 हुक्काबार पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही

*M2 का मालिक मोहित सेतिया टूटे-रिश्ते को जोड़ने की कर रहा कोशिश

जालंधर(ब्यूरो):-जालंधर के एक प्रमुख शिक्षण संस्थान DAV कॉलेज के सामने चल रहा M2 हुक्काबार सुर्खियों में है | उक्त मालिक मोहित सेतिया का कहना है कि चाहे जो मर्जी हो जाए कोई भी उसके खिलाफ कार्यवाही नही कर सकता |

थाना नंबर 1 के प्रमुख और एसीपी नार्थ को इस मामले के बारे में सब कुछ बताया गया है और पूछा गया है लेकिन वो इस मामले में चुपी साधे हुए है और कार्यवाही नहीं कर रहे है और इस मामले में पुलिस खुद कट्घरे में आकर खड़ी हो गयी है |

यहाँ पर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल जी शहर में क्राइम खत्म करने का दावा करते है | वही थाना नंबर 1 और ACP सुखजिंदर सिंह उनके दावे कि हवा निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे और मोहित सेतिया को फुल सपोर्ट कर रहे है |