मान्यवर:-कपूरथला के जलोखाना चौक के समीप बुधवार देर रात दो गुटों में रंजिश को लेकर झड़प हो गई। इस दौरान फायरिंग भी हुई। मामले में थाना सिटी पुलिस ने शिवसेना बाल ठाकरे के उप प्रधान और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के खिलाफ धारा-307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में चाहत सूद उर्फ गोपी निवासी मोहल्ला लाहौरी गेट ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। बुधवार देर रात अपने दोस्त भानू प्रसाद जोशी निवासी मोहल्ला दीवान सौदागर मल के साथ अपनी-अपनी बाइक पर जलोखाना चौक पर आइसक्रीम खाने आए थे।
इसी दौरान शिवसेना बाल ठाकरे के उप प्रधान प्यारा लाल का बेटा नीरज कुमार निवासी मोहल्ला शौरियां भी वहां आ गया, जोकि नशे में था। आते ही उसने उनके साथ गालीगलौज शुरू कर दी। इस दौरान वहां काफी लोग इकट्ठे हो गए। काफी गहमागहमी के बाद जब वे जाने लगे, तो नीरज कुमार ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया। उसी समय नीरज कुमार का पिता प्यारा लाल आ गया और उन्हें मार देने की नीयत से रिवॉल्वर से दो राउंड फायर किए। हालांकि वे किसी तरह से बच गए और वहां से भाग लिए।
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी विशालजीत सिंह, डीएसपी सब डिवीजन सुरिंदर सिंह व थाना सिटी के एसएचओ गौरव धीर ने पुलिस कर्मचारियों के साथ पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने जांच के आधार पर शिवसेना बाल ठाकरे पंजाब के उप प्रधान प्यारा लाल व उसके बेटे नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी विशालजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।