You are currently viewing मोगा में पुलिस ने गांव लडेंके स्थित एमपी बस्ती में स्कॉर्पियो गाड़ी से , 100 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार

मोगा में पुलिस ने गांव लडेंके स्थित एमपी बस्ती में स्कॉर्पियो गाड़ी से , 100 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार

मान्यवर:-मोगा में थाना सिटी वन पुलिस ने गांव लडेंके स्थित एमपी बस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो गाड़ी से 100 पेटी अवैध शराब बरामद करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सिटी वन में शिकायत दर्ज करवाते हुए सीआईए स्टाफ बाघापुराना में तैनात सहायक थानेदार तरसेम सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी समेत उक्त इलाके में गश्त पर थे।

इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की गाड़ी में आरोपित अवैध शराब लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर एचआर 56-2424 को रोक- कर तलाशी ली। जिसमें से सौ पेटी अवैध शराब बरामद होने पर गाड़ी में सवार लवप्रीत सिंह उर्फ लवा निवासी हरिजन कालोनी तथा मिंटा उर्फ मिंटू निवासी गांव दुनेके को गिरफ्तार करके एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज किया है।

डिप्टी कमिश्नर कम जिला मजिस्ट्रेट हरीश नायर ने कहा कि दीपावली के त्योहार पर पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस लेने के लिए निर्धारित प्रोफार्मे सहित हल्फिया बयान में इच्छुक लोग अपने आवेदन 22 अक्टूबर को सायं चार बजे तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह आवेदन सेवा केन्द्र जिला प्रबंधकीय कांपलेक्स में जमा करवाए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कुल प्राप्त हुए आवेदनों को लेकर 25 अक्टूबर को सुबह साढ़े 11 बजे ड्रा निकाल कर पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए जाएंगे। उन्होंने सभी से दीपावली व गुरपर्व के त्योहार पर पटाखे बेचने के लिए एक्सप्लोसिव रूल्ज 2008 के तहत जारी हिदायतें, माननीय सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेशों तथा समय-समय पर जारी हिदायतों का पालन यकीनी बनाने की अपील की। जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।