You are currently viewing दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के , सड़कें बंद करने के मामले में ; सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के , सड़कें बंद करने के मामले में ; सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी

मान्यवर:-दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के सड़कें बंद करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है | दिल्ली के बॉर्डर से किसानों को हटाने के लिए दायर याचिका पर सर्वोच्च अदालत ने समय देते हुए 7 दिसंबर को अगली सुनवाई तय की है | सुप्रीम कोर्ट ने सड़क से हटने को लेकर किसान संगठनों को जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है |

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस एसके कौल ने कहा कि सड़कें साफ होनी चाहिए | उन्होंने कहा कि हम बार-बार कानून तय करते नहीं रह सकते | आपको आंदोलन करने का अधिकार है, लेकिन सड़क जाम नहीं कर सकते |

अब कुछ समाधान निकालना होगा | सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सड़कों को जाम नहीं किया जा सकता | उन सड़कों पर लोगों को आना-जाना पड़ता है | हमें सड़क जाम के मुद्दे से समस्या है |