You are currently viewing राजस्थान के चूरू के कोलासर गांव के एक स्कूल में , होमवर्क नहीं करने पर ; शिक्षक की पिटाई से हुई बच्चे की मौत

राजस्थान के चूरू के कोलासर गांव के एक स्कूल में , होमवर्क नहीं करने पर ; शिक्षक की पिटाई से हुई बच्चे की मौत

मान्यवर:-राजस्थान के चूरू जिले में एक शिक्षक ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई | चूरू के कोलासर गांव के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की पिटाई से सातवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की मौत हो गई है | बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वो होमवर्क कर के नहीं लाया था | पुलिस के मुताबिक, बच्चा होमवर्क कर के स्कूल नहीं गया था | इस बात पर टीचर ने बच्चे की बुरी तरह से पिटाई कर दी | टीचर ने बच्चे को बड़ी ही बेरहमी से पीटा | टीचर ने बच्चे को जमीन पर पटक-पटककर लात-घूंसों से मारा |

इस तरह पीटने के कारण बच्चे की नाक से खून बहने लगा और वो बेहोश हो गया | इसके बाद पिटाई करने वाला शिक्षक ही बच्चे को अस्पताल ले गया | जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मरा घाषित कर दिया | बच्चे के पिता ओमप्रकाश की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है | टीचर पास के ही गांव का रहने वाला है |

मृतक छात्र का नाम गणेश है | गणेश टीचर का दिया हुआ होमवर्क कर के स्कूल नहीं गया था | इस बात से टीचर मनोज सिंह ने उसकी कक्षा में ही बेरहमी से पिटाई कर दी | शिक्षक ने बच्चे को जमीन पर पटककर मारा | गणेश की नाक से खून बहने लगा | इसके बाद वो बेहोश हो गया | इससे घबराकर आरोपी मनोज सिंह ही उसे अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है |

मृतक बच्चे गणेश के पिता ने बताया कि जिस मार्डन पब्लिक स्कूल में बच्चे की मौत हुई | वो पिटाई करने वाले शिक्षक के पिता बनवारी लाल का है | बनवारी लाल ने इस मामले को दबाने का प्रयास भी किया | पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है | पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है | पुलिस ने बताया कि स्कूल के बच्चों और अन्य स्टाफ का भी बयान लिया गया है | पुलिस को बच्चे के पिता ने बताया कि करीब दो हफ्ते पहले भी मनोज ने उनके बेटे के साथ मारपीट की थी |