You are currently viewing एनडीपीएस कोर्ट ने , खारिज की आर्यन खान की जमानत याचिका

एनडीपीएस कोर्ट ने , खारिज की आर्यन खान की जमानत याचिका

मान्यवर:-शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को 7 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से ही आर्यन के वकील उसे जमानत दिलाने के लिए लगातार कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं लेकिन 16 दिन में चौथी बार आर्यन की जमानत याचिका खारिज हो गई है।

एनसीबी के अधिकारियों ने आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस के बीच चैट का पर्दाफाश किया। इस चैट में आर्यन और उस एक्ट्रेस के बाच ड्रग्स को लेकर बातचीत हो रही है। इसे एजेंसी ने सबूत के तौर पर अदालत में पेश किया है ताकि आर्यन की हिरासत को कुछ और वक्त के लिए बढ़ाने की मांग की जा सके।

ड्रग्स केस में कोर्ट ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ ही दो अन्य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी गई है।कोर्ट में आज केस को लेकर बहस नहीं हुई। बीते गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान ही कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। ASG अनिल सिंह की दलील थी कि इस केस में 17 लोगों की संलिप्तता है, ऐसे में आर्यन को इस मामले से अलग नहीं किया जा सकता। जमानत देने पर गवाहों के साथ हस्तक्षेप होगा। ये प्रभावशाली लोग हैं।सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना है।

जज वीवी पाटिल ने 14 अक्तूबर को हुई सुनवाई के बाद फैसला सुनाने के लिए पांच दिन का वक्त लिया। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने आर्यन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। कोर्ट ने एनसीबी की रिमांड नहीं बढ़ाई। पिछली सुनवाई में आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने स्टारकिड की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया था। आर्यन के पास से कुछ भी बरामद नहीं किया गया है लेकिन उसके दोस्त के पास से ड्रग्स मिले हैं। ऐसे में एनसीबी को शक है कि आर्यन ड्रग रैकेट का हिस्सा हो सकता है। आर्यन की चैट से एनसीबी को काफी कुछ जानकारी मिली है।

हालांकि जिस दिन रेड पड़ी थी उस दिन ऐसी खबरें थीं कि आर्यन आंखों के लेंस रखने वाले बॉक्स में ड्रग्स छुपाकर ले गया था। आर्यन खान फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं। आर्यन और अन्य लोगों की जेल में ड्रग्स से उबरने को लेकर काउंसलिंग भी की गई थी। जेल में काउंसलिंग के दौरान आर्यन खान ने कहा था- वे आगे से ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे वह गलत वजह से चर्चा में आएं। वे गरीबों की मदद के लिए भी काम करेंगे। गौरतलब है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है।