You are currently viewing मुजफ्फरनगर में दुकानदार की , गोली मारकर की गई हत्या

मुजफ्फरनगर में दुकानदार की , गोली मारकर की गई हत्या

मान्यवर:-उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह बुढ़ाना थाना क्षेत्र में दुकानदार की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार बुढाना क्षेत्र के गांव फुगाना में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक ग्रामीण युवक ने दुकानदार परविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस  मौके पर पहुंच गई।