You are currently viewing कुल्लू की पार्वती घाटी के कालगा में आग लगने से , तीन मकान जलकर हुए राख ; पांच परिवारों के करीब 24 लोग बेघर

कुल्लू की पार्वती घाटी के कालगा में आग लगने से , तीन मकान जलकर हुए राख ; पांच परिवारों के करीब 24 लोग बेघर

मान्यवर:-हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की पार्वती घाटी की ग्राम पंचायत बरशैणी पंचायत के कालगा गांव में आग लगने से तीन मकान जलकर राख हो गए हैं। घटना  देर रात को हुई । आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भरसक प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।

घटना में कालगा गांव के पांच परिवारों के करीब 24 लोग बेघर हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आग रात करीब डेढ़ बजे के आसपास लगी है। सबसे पहले कालगा निवासी केसर सिंह के ढाई मंजिला मकान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर राख हो गया।

आग की लपटों ने साथ लगते दो अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ी के मकान होने से आग तेजी से फैल गई। ये मकान कालगा निवासी टिक्कम दासी तथा प्यारे सिंह का बताया जा रहा है। जिसमें करीब 20 से अधिक कमरे राख हो गए हैं।

अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी दूर्गा सिंह व सरनपत बिष्ट ने कहा कि गांव सड़क से दूर होने के कारण अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए। लेकिन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगे रहे। उन्होंने कहा कि आग की घटना में  50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।